Bihar

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में नौ घर जलकर हुए राख,पीड़ितों ने लगाई सीओ से गुहार

अररिया फोटो:पंचायत के मुखिया आगजनी को लेकर जांच करते

अररिया, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के बथनाहा वार्ड संख्या 13 में मध्य रात्रि के बाद अचानक आग लग गई।जिससे नौ परिवारों के घर सहित सारा समान जलकर राख हो गया।आगजनी में लाखों रुपयों की परिसंपत्तियां जलकर राख हो गई।आग अलगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है,लेकिन पीड़ित परिवार वालों के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

स्थानीय लोगों के प्रयास से रात में ही आग पर काबू पाया गया।आग करीबन रात के एक बजे लगी।आगजनी में मो.मुमताज,हफिला खातून,मो.जैनुल,मो.नफ़ील,मो.फारुख,मो.कलीम,अकीन मियां,मो.अजीम, मो.हफाजुद्दीन,मो.इशाक आदि का घर समेत घर में रखे जलकर राख हो गया।आगजनी की सूचना फारबिसगंज अंचलाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से देते हुए ग्रामीणों ने राहत सामग्री दिए जाने की गुहार लगाई है।

मामले में फारबिसगंज अंचलाधिकारी ने आवेदन मिलने की बात करते हुए कर्मचारी से जांच करवाकर शीघ्र मुआवजा और राहत सामग्री पीड़ितों को उपलब्ध कराने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top