फरीदाबाद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने नौ जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 27 हजार 720 रुपए बरामद किए गए है। आरोपी गांव में बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस चौकी दयाल की टीम ने गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली की भरत विहार दयालबाग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जार कर छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार निवासी गोतम पुरी बदरपुर नई दिल्ली, राजीव निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर, विनय कुमार निवासी बुध बाजार पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली, नेम सिंह निवासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़ पुर, मोमिन निवासी आली गांव गोतम पुरी नई दिल्ली, जतिन वासी अलीगढ उत्तर प्रदेश, अमित निवासी फरीदाबाद, विजय निवासी ओखला फेस-1 नई दिल्ली, मोनू निवासी तुगलकाबाद नई दिल्ली का नाम शामिल है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर