Uttar Pradesh

आदि शंकराचार्य मन्दिर में नौ दिवसीय आराधना महोत्सव कथा शनिवार से

शंकराचार्य वासुदेवानंद

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्री मज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में आदि शंकराचार्य मंदिर सभा अलोपीबाग में शनिवार से पूर्व शंकराचार्यों की स्मृति में नौ दिवसीय आराधना महोत्सव में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित है।

प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 15 दिसम्बर तक चलने वाली इस कथा में मध्य प्रदेश से आए आचार्य पं. ओम नारायण तिवारी भक्तों को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान कराएंगे। परमहंस आश्रम टीकरमाफी आश्रम, अमेठी के पीठाधीश्वर श्री महंत हरिचैतन्य ब्रह्मचारी आराधना महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक प्यारे मोहन के मार्गदर्शन में सामूहिक श्री रामचरितमानस का सस्वर संगीतमय नवान्ह पारायण (पाठ) होगा तथा अपरान्ह 2 बजे से पूज्य व्यास श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान करायेंगे। प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक श्री मज्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती सनातन वैदिक शास्त्रों से उपस्थित भक्तों का ज्ञानवर्धन करेंगे। सायं 7 से 9 बजे तक कथा स्थल पर ही मैदानेश्वर बाबा-शिवलिंग पर भव्य रूद्राभिषेक पूजा कार्यक्रम प्रतिदिन होगा। आराधना महोत्सव में उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, जोधपुर, उत्तर प्रदेश और लुधियाना आदि प्रदेशों से श्रद्धालु शिष्य एवं भक्तगण आए हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top