
कछार (असम), 24 मार्च (Udaipur Kiran) । गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस की एक टीम ने सोमवार तड़के असम-मिजोरम सीमा के पास धोलाई थाना क्षेत्र के रामपू पुंजी जंगल इलाके में छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान नौ बर्मीज (म्यांमार) मूल के मवेशी बरामद किए गए, जिन्हें तस्करी कर लाए गए होने की आशंका है। इसके अलावा, एक मारुति ऑल्टो कार भी जब्त की गई। हालांकि, मवेशियों को लाने वाले संदिग्ध अंधेरे और दुर्गम इलाके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
