WORLD

चौखंभा पीक पर फंसे विदेशी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हाई अलर्ट पर निम

उत्तरकाशी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चौखंभा-3 पर्वत की 6015 मीटर ऊंचाई पर फंसे अमेरिका और ब्रिटेन के पर्वतारोहियों को बचाने के लिए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) हाई अलर्ट पर है। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अंशुमान भदौरिया ने बताया कि उनकी टीम नवीनतम रेस्क्यू उपकरणों से लैस है और ऊँचाई वाले स्थानों पर बचाव अभियानों में दक्ष है। मौसम अनुकूल होते ही स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि माउंट चौखंभा पर दो अमेरिकी महिला पर्वतारोही फंसी हुई हैं, जिन्हें बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है। निम की विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम पूरी तरह से तैयार है, वहीं बद्रीनाथ से हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य जारी है। प्रतिकूल मौसम के कारण पर्वतारोहियों का उतरना मुश्किल हो गया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top