सोनीपत, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिला स्तरीय सब जूनियर वुशु चैम्पियनशिप प्रताप स्कूल, खरखौदा में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता
का शुभारंभ प्रताप विद्यालय के संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार ने बाउट आरंभ करवाकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और
सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता
में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थान हासिल
किए। लड़कों की अंडर-12 श्रेणी में निखिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अन्य वर्गों
में यश, लक्ष्य, हर्ष, दक्ष, और विनय ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। लड़कियों की अंडर-12
श्रेणी में 24 किग्रा में रीधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि यशिका, दीपांशी,
नैंसी, और नक्ष ने अन्य वर्गों में सफलता प्राप्त की। अंडर-14 श्रेणी में भी खिलाड़ियों
ने उम्दा प्रदर्शन किया। लड़कों में आयुष, पुनीत, जतिन, दीपक, और आर्यन ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया। लड़कियों में 39 किग्रा में निधि और 56 किग्रा में रशिम ने प्रथम स्थान
हासिल किया।
प्रतियोगिता
में प्रथम स्थान पर रहे खिलाड़ी 15 से 17 नवंबर, 2024 को जींद में आयोजित होने वाली
हरियाणा राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी विजेता खिलाड़ियों
को संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार और सोनीपत वुशु संघ के सचिव विनोद गुलिया द्वारा मैडल
पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल मैडलिस्ट अपर्णा और सोनीपत वुशु संघ
के सचिव विनोद गुलिया भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना