Sports

निकहत जरीन ने साझा किया संकल्प से शिखर तक पहुंचने का सफर

निकहत जरीन

देहरादून, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दो बार की वर्ल्ड चैंपियन महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने बुधवार को मौली संवाद कॉन्क्लेव में अपनी सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने अपने शुरुआती संघर्ष, बॉक्सिंग में आने की प्रेरणा और भविष्य की तैयारियों पर खुलकर बात की। निकहत ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे अन्य छोटे राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी।

संघर्ष से सफलता तक की कहानी

तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली निकहत ने बताया कि वह अपने क्षेत्र की पहली महिला बॉक्सर थीं। शुरुआत में लड़कों के साथ बॉक्सिंग करनी पड़ी, जहां उन्होंने कई पंच खाए। एक बार जब वह लहूलुहान होकर घर पहुंचीं, तो उनकी मां घबरा गईं, लेकिन परिवार ने उनका हौसला बनाए रखा। उन्होंने कहा, जिनसे मैंने पंच खाए, उन्हें बाद में मैंने खुद पंच मारकर हराया।

खेल में आगे, पढ़ाई में पीछे

स्कूली बच्चों और युवा खिलाड़ियों से संवाद करते हुए निकहत ने कहा कि वह पढ़ाई में कमजोर थीं, लेकिन खेलों में पूरी तरह केंद्रित थीं। उन्होंने कहा, खेलते हो तो खूब खेलो, लेकिन पढ़ाई भी जरूरी है। अगर मैंने ग्रेजुएशन न की होती, तो क्या मैं तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बन पाती?

पेरिस की हार भूलीं, अब लॉस एंजिल्स पर नजर

निकहत ने बताया कि पेरिस ओलंपिक में मेडल न जीत पाने के बाद वह काफी निराश थीं, लेकिन खुद को संभालने के लिए जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में गई थीं। उन्होंने कहा, अब मेरा पूरा ध्यान लॉस एंजिल्स ओलंपिक पर है। पेरिस की हार को पीछे छोड़ दिया है।

बच्चों को दिए बॉक्सिंग के टिप्स

कॉन्क्लेव में बॉक्सिंग खेलने वाले बच्चों ने निकहत से अपने खेल से जुड़ी समस्याएं साझा कीं, जिनका उन्होंने समाधान दिया। इस दौरान उत्तराखंड सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त (मुख्यालय) जीसी कंडवाल ने सुरक्षित आहार पर जरूरी जानकारियां दीं, जिनका पालन करने की अपील निकहत ने भी की।

पहाड़ों से लगाव, दोबारा आना चाहेंगी उत्तराखंड

निकहत ने बताया कि वह पहले भी मसूरी आ चुकी हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण पूरा आनंद नहीं ले पाई थीं। पहली बार देहरादून आने पर उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की और कहा कि वह दोबारा यहां आना चाहेंगी।

कॉन्क्लेव में वरिष्ठ खेल पत्रकार जी राजारमन और मिमिका चौधरी समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top