HimachalPradesh

निहाल चंद बने भाजपा के मंडी संगठनात्मक जिलाध्यक्ष

मंडी, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला मंडी से पुनः निहाल चंद शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को मंडी सर्किट हाउस में उनकी नियुक्ति की घोषणा चुनाव अधिकारी गगरेट से पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने की। इस अवसर पर पांच विधानसभा क्षेत्र में बनाये गए सभी मण्डलाध्यक्षों का भी परिचय करवाया गया और उनका भी फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और सबका मार्गदर्शन किया।

स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और दरंग के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद थे। अपनी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित प्रदेश और जिला संगठन के नेताओं का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि दूसरी बार मुझे जो दायित्व पार्टी ने सौंपा है इस पर खरा उतरने और पार्टी को आगे ले जाने के लिए वे और ज्यादा मेहनत करेंगे।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला आज संगठन पर्व में इस लिए बधाई का पात्र है कि सबसे ज्यादा 1 लाख 23 हज़ार सदस्य पार्टी ने यहां से बनाए हैं। पूरे प्रदेश में जहां 15 लाख से अधिक सदस्य बनाये गए वहीं अकेले पांच विधानसभा क्षेत्र वाले संगठनात्मक जिला मंडी ने इतने सदस्य बनाकर शीर्ष पर जगह बनाई है। यही नहीं सबसे ज्यादा 2500 सक्रिय सदस्य भी मंडी जिला से बने हैं जिसके लिए मंडी के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि मंडी आज पूरे प्रदेश में पहला ऐसा जिला है जहां पांचों विधायक भाजपा के हैं जबकि प्रशासनिक जिला मंडी के तहत हमारे 10 में से नौ विधायक हैं। सुंदरनगर संगठनात्मक जिला में भी पांच में से हमारे चार विधायक हैं। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर हम 10 में से नौ जगह जीते थे और लोकसभा चुनाव भी हमने बहुत अच्छे मार्जिन के साथ विपक्ष की ओर से एक सशक्त उम्मीदवार के बाबजूद जीता। यही संगठन की ताकत होती है। आपने निहाल चंद शर्मा को दूसरी बार सेवा का मौका शायद इसलिये ही दिया है क्योंकि इन्हें काम करने के लिए पहले कार्यकाल में केवल डेढ़ वर्ष ही मिला और आपके सहयोग से इस अवधि में हमने बहुत मुश्किल चुनाव भी जीता।

उन्होंने निहाल चंद को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे अपनी अगली टीम बनाकर पार्टी की मजबूती के लिए आज से ही जुट जाएंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हम भी अब वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ गए हैं और आपके अध्यक्ष भी अब 60 के हो गए हैं। सोमवार को मेरा भी जन्मदिन है और मुझे भी अब प्रमोशन मिल गई है। जिस प्रकार का जज़्बा और जुनून आपके अंदर अभी भी पार्टी के लिए काम करने का है उससे मुझे भी बहुत ताकत मिलती है। अब मिलकर पार्टी को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि अभी से कार्यकर्ता 2027 के चुनाव के लिए डट जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जोड़ें। यही एक पार्टी है जिसकी विचारधारा को देखते हुए हम आज दुनिया के सबसे बड़े संगठन के रूप में पहचाने जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top