Maharashtra

पालघर में 11.5 लाख रुपये की मेफेड्रोन के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पालघर जिले के विरार में एक माल के पास पुलिस ने 11.5 लाख रुपये के मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग समेत 36 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन आचोले पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

विरार क्राइम ब्रांच यूनिट के वरिष्ठ निरीक्षक शाहराज रानावरे ने शनिवार को बताया कि उनकी टीम को आचोले इलाके में ड्रग तस्कर के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर उनकी टीम ने आचोले में मॉल के पास शुक्रवार को निगरानी रखी थी। जैसे ही एक नाइजीरियाई नागरिक मॉल के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली । तलाशी के दौरान आरोपित के पास 46 ग्राम एमडी बरामद किया गया। बरामद किए गए एमडी की कीमत 11.5 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित की पहचान देसमंद चिदालु अनिग्बो के रुप में की गई है। पुलिस आरोपित के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top