CRIME

ईमेल हैक कर 11.73 लाख की ठगी में नाइजीरियन गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक फार्मा कंपनी का ईमेल हैक कर 11.73 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल स्मार्टफोन और डेबिट कार्ड बरामद किया है।

दक्षिण पश्चिम जिलेके

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर सफदरजंग एन्क्लेव स्थित जननी फैमिली केयर प्राइवेट लिमिटेड के डयरेक्टर गुंजन कुमार लाल ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।पीड़ित की शिकायत पर जांच में पता चला कि कंपनी की ईमेल आईडी नाइजीरिया से हैक की गई थी तथा ठगी की राशि मणिपुर के केनरा बैंक खाते में जमा की गई थी। स्टेटमेंट से पता चला कि उस खाते से ग्रेटर नोएडा के एटीएम से रुपये निकाले गए थे। इंस्पेक्टर विकास कुमार की टीम ने रुपये निकालने वाले व्यक्ति की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने एटीएम के पास स्कूटर पर पहुंचे पैट्रिक एनगोमेर को दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला आरोपित पैट्रिक एनगोमेर नाइजीरिया के ओबिनागु टाउन राज्य अनंबर का रहने वाला है। उसके पास भारतीय वीजा नहीं है और वह ग्रेटर नोएडा में रहता है। पैट्रिक अन्य सिंडिकेट सदस्यों को कमीशन के आधार पर बैंक खाते उपलब्ध कराता है।

पीड़ित ने शिकायत के अनुसार उसकी कंपनी एक्सेंट फार्मा से माल खरीदती है। 10 दिसंबर 2024 को कंपनी को एक ईमेल मिला। इसमें एक्सेंट फार्मा के साथ हुई पिछली ईमेल श्रृंखला भी थी। ईमेल में कहा गया था कि उसने अपना बैंकिंग संस्थान बदल दिया है। एक नए बैंक खाते का विवरण देकर उस खाते में धनराशि ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता ने उस मेल में दिए गए बैंक खाते में 11,76,048 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब पेमेंट की पुष्टि के लिए विक्रेता एक्सेंट फार्मा से संपर्क किया गया तो पता चला कि उसने कोई ईमेल नहीं भेजा। तब उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top