RAJASTHAN

निफ्ट स्टूडेंट्स ने शेयर किए कॉलेज और करियर से जुड़े अनुभव

jodhpur

जोधपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में शनिवार को एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नए स्टूडेन्ट्स से एल्युमिनाई ने अपने कॉलेज और करियर से जुड़े अनुभव शेयर किए।

संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए पुराने छात्र एक मार्गदर्शक की तरह होते है जो नए छात्रों को करियर में आने वाली चुनौतियों और अवसरों से रूबरू कराते हैं। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर पासवे क्लोथिंग प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर अरुण वेंकटेश और उद्यमी हरीश गुप्ता ने कहा कि करियर में आगे बढऩे के लिए आपको हमेशा इनोवेशन पर काम करना होगा, इस तरह की एल्युमिनाई मीट के जरिए संस्थान की सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर आने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि एल्युमिनाई मीट के जरिए छात्रों को इंडस्ट्री की नॉलेज शेयरिंग का मौका मिलता है। इस मौके पर क्षेत्रीय उद्योग समन्वयक दीपराज सिन्हा ने कहा कि आप किसी भी बिजनेस में हो लेकिन आपको अपने संस्थान से हर समय जुड़े रहना चाहिए। इस अवसर पर एल्युमिनाई प्रांजलि सोनी ने सभी नए छात्रों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। एल्युमिनाई विभूति, अनिकेत, जतिन, अनमोल और वेदांत ने स्टूडेन्ट्स को डिजाइन में बेहतर करियर के बारे में बताया।

इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस मीट में फैशन कम्युनिकेशन, टैक्सटाइल, फैशन डिजाइन, एक्सेसरी डिजाइन, फैशन टैक्नोलॉजी, फैशन मैनजमेंट के स्टूडेन्ट्स शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top