HimachalPradesh

ओपन स्काई एग्रीमेंट से बढ़ी विदेशी यात्रियों की संख्या : नायडू

सांसद राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने बताया कि भारत सरकार ने 12 देशों के साथ ओपन स्काई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये हैं जिसके परिणाम स्वरुप इन देशों को जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या 2017 के मुकाबले दो मिलियन से बढ़ कर 2024 में 3.2 मिलियन तक बढ़ गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह जानकारी सांसद डॉ राजीव भारद्वाज द्वारा संसद में पूछे गए एक सवाल के जबाव में दी।

उन्होंने कहा कि इन 12 देशों में जापान, माल्टा, मोरक्को, नीदरलैण्ड, स्विट्ज़रलैंड, तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, कनाडा, बोत्सवाना और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि ओपन स्काई एग्रीमेंट के अन्तर्गत दोनों देशों में हवाई यातायात में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा की ओपन स्काई एग्रीमेंट के तहत दोनों देशों की अधिकृत एयरलाइन्स को सम्बन्धित हवाई अड्डों पर स्लॉट उपलब्ध होने पर असीमित उड़ानें भरने की अनुमति है। इसके अन्तर्गत भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु हवाई अड्डे चिह्नित किये गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top