Jammu & Kashmir

कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन

कर्मचारियों और नियोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन

जम्मू , 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सहायक पीएफ आयुक्त सत्य प्रकाश ने जिला विकास आयुक्त कार्यालय के सम्मेलन हॉल में निधि आपके निकट 2.0 के तहत जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य नियोक्ताओं और कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ ) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पहलों और सेवाओं के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त प्रद्योत गुप्ता, लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष मोहम्मद शफी, निजी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ए.बी. रौफ डार, और व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस मौके पर ई-नामांकन, यूएएन एक्टिवेशन, केवाईसी अपडेट, आधार-बैंक सीडिंग, और ऑनलाइन ईसीआर फाइलिंग जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान हैंडहोल्डिंग सत्र और इंटरैक्टिव चर्चा आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों और नियोक्ताओं की समस्याओं को सुना गया और समाधान सुझाए गए।वहीं कर्मचारियों को कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना, 1976 की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम ने नवंबर 2019 के बाद से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू सामाजिक सुरक्षा सेवाओं और लाभों को रेखांकित किया। उपस्थित हितधारकों ने लाइव सत्र में भाग लेकर समस्याओं का समाधान प्राप्त किया और निधि आपके निकट कार्यक्रम की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top