HEADLINES

नक्सली रंथू उरांव को एनआईए ने लिया रिमांड पर, कोर्ट ने दी अनुमति

फाइल फोटो  कोर्ट

रांची, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुइया गांव में 22 नवंबर, 2019 की रात नक्सली हमले में चंदवा थाने में तैनात दारोगा सुकरा उरांव सहित चार पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाली नक्सली घटना में शामिल गुमला निवासी रंथू उरांव से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम चार दिनों तक पूछताछ करेगी।

एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने रंथू उरांव को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। पूछताछ 18 से 21 दिसंबर तक की जाएगी। एनआईए ने पुलिस रिमांड की मांग की थी। सुनवाई पश्चात अदालत ने अनुमति दी। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रात की गश्ती में निकली पीसीआर वैन को लक्ष्य कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जब तक पुलिस पार्टी समझ पाती तब तक दारोगा और एक जवान को गोली लग चुकी थी। हमला करने के बाद नक्सली मारे गए जवानों का हथियार भी लेकर भाग ये थे। घटना को लेकर चंदवा थाना में 23 नवंबर, 2019 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसे एनआईए ने साल 2020 में टेक ओवर कर जांच प्रारंभ की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top