HEADLINES

पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में एनआईए के छापेमारी

-नशा के तस्करों व गैंगस्टरों के परिचितों से पूछताछ

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खालिस्तानी आतंकियों व नशा तस्करों के साथ संबंधों की आशंका के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीमों ने बुधवार को हरियाणा व पंजाब में कई जगह छापेमारी की। एनआईए की यह जांच सुबह पांच बजे शुरू हुई और करीब 11 बजे समाप्त हुई। एनआईए की टीमों ने पंजाब के मुक्तसर साहिब, बठिंडा तथा हरियाणा के सिरसा जिले में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है। मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह (पटियाला जेल में बंद) और मेहशी बॉक्सर (पूर्व खिलाड़ी) के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है। बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।

एनआईए ने हरियाणा के सिरसा जिले के अंतर्गत डबवाली और गांव लोहगढ़ में दो जगहों पर छापेमारी की। गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ राजू के घर हृढ्ढ्र पहुंची थी। यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से टीम ने पूछताछ की है। राजू के खिलाफ केस दर्ज है और एक महीना पहले ही उस पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। अब वह जेल में है। एनआईए ने डबवाली स्थित धारीवाल कॉलोनी में राजू के साथी बलराज सिंह से भी पूछताछ की। बलराज को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top