HEADLINES

एनआईए ने झारखंड में माओवादी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के घराें पर मारे छापे

एनआईए- लाेगाे

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच ब्यूराे (एनआईए) ने झारखंड में सीपीआई (माओवादी) समर्थकों और कार्यकर्ताओं के घर पर गुरुवार काे छापेमारी की। एनआईए ने शुक्रवार को भी चाईबासा में संदिग्धाें के घराें की तलाशी ली।

एनआईए के मुताबिक यह छापेमारी जुलाई 2022 में चाईबासा जिले के आनंदपुर इलाके में सीपीआई (माओवादी) के शीर्ष नेताओं को संबोधित आपत्तिजनक पत्रों की बरामदगी से संबंधित है। एनआईए ने स्थानीय पुलिस से जांच अपने हाथ में लेने के साथ अगस्त 2023 में नौ आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

एनआईए के मुताबिक, नक्सली गतिविधियों को अंजाम देने में प्रतिबंधित संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व की सहायता कर रहे संदिग्धाें की तलाश में

झारखंड के चाईबासा में तीन जगहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एनआईए की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधर

पुलिस स्टेशन के गांव पुसलाता, गुआ पुलिस स्टेशन के गांव लिपुंगा और जेटेया पुलिस स्टेशन के गांव बुरु रेंगरा में स्थित संदिग्धों के घरों की सघन तलाशी ली।

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top