HEADLINES

आतंकी घुसपैठ केस में एनआईए का जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापा 

आतंकी घुसपैठ मामले में एनआईए ने जम्मू में 8 स्थानों पर छापे मारे

जम्मू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज हाल ही में दर्ज एक मामले में जम्मू संभाग में आठ स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई पाकिस्तानी आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ की जांच के सिलसिले में की गई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए के अधिकारी रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ सहित कई जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। छापेमारी का उद्देश्य सबूत जुटाना और आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करना है। माना जा रहा है कि आतंकवादी के सहयोगियों (ओजीडब्ल्यू) के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top