जम्मू, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े हथियार और विस्फोटक जब्ती मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
जम्मू में एनआईए विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में उस वाहन के चालक वहीद उल जाहिर जिससे विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे और साजिश में शामिल एक अन्य आरोपी मुबाशिर मकबूल मीर का नाम है। दोनों व्यक्ति कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित अपने एचएम संचालकों के संपर्क में थे।
इसमें लिखा है जब्ती 30 जून 2024 को माचीपोरा, रशीदाबाद, बारामूला में एक चेकपॉइंट पर हुई। जब सुरक्षा बलों ने वहीद के वाहन को रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। बाद की तलाशी में उसके पास से हथियार और विस्फोटकों का पता चला।
पूछताछ के दौरान वहीद ने एचएम के साथ एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम करने की बात स्वीकार की। श्रीनगर के मुजगंग स्थित उनके आवास पर आगे की गई तलाशी में और भी आपत्तिजनक सबूत मिले। जांच में मुबाशिर मकबूल मीर को भी एक प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में पहचान की गई और उसे वहीद को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए गिरफ्तार किया गया।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह