नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हथियार और विस्फोटक तस्करी मामले में म्यांमार विद्रोहियों से जुड़े एक आराेपित के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत नई दिल्ली के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है। एनआईए ने बुधवार काे यह जानकारी दी।
एनआईए ने बताया कि आरोपित लालन गाइहावमा के खिलाफ आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। एनआईए ने आराेपित पर देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र में सक्रिय नेटवर्क में सक्रिय भागीदारी का आरोप लगाया है।
इससे पहले एनआईए ने इनपुट के आधार पर 26 दिसंबर 2023 को लालन गाइहावमा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए काे इनपुट मिला था कि मिजोरम स्थित कुछ संस्थाएं देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों आदि की अवैध तस्करी में लगी हुई थीं।
एजेंसी की अब तक की जांच से पता चला है कि लालन गाइहावमा ने म्यांमार स्थित विद्रोही समूहों के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए थे। उनकी मदद से वह विभिन्न विद्रोही और आपराधिक समूहों को आपूर्ति के लिए हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक प्राप्त करता था।
एनआईए ने आगे की जांच में यह भी पाया है कि आरोपिताें ने लाइसेंसी हथियार डीलरों के साथ सांठगांठ स्थापित की थी। उसने प्रतिबंधित बोर हथियारों की तस्करी के अलावा गैर-प्रतिबंधित बोर हथियारों और गोला-बारूद की चोरी के लिए सांठगांठ का इस्तेमाल किया। लालन गाइहावमा को विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी भारी धनराशि मिली थी, जिसमें उनके म्यांमार स्थित सहयोगी भी शामिल थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज