नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दो माओवादियाें के खिलाफ जगदलपुर की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है। यह जानकारी एनआईए ने शनिवार काे दी। आराेपिताें की पहचान विनोद अवलम और आशु कोरसा के रूप में हुई है।
एनआईए के मुताबिक दाेनाें आराेपित प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की कुयेमारी क्षेत्र समिति के सदस्य हैं। इन दाेनाें माओवादी कैडराें की गिरफ्तारी सुरक्षाबलाें पर हमला करने के लिए हथियार व विस्फाेटक ले जाते समय हुई थी।
एनआईए ने अपने बयान में कहा कि दोनों अभियुक्त सीपीआई (माओवादी) के सदस्य हैं और सुरक्षा बलों पर हमले करने की साजिश में संलिप्त पाए गए हैं। दोनों को कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव से हथियारों और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए के मुताबिक दोनों आरोपित सीपीआई (माओवादी) के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा और आपूर्ति टीम का हिस्सा थे। ये केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) के अन्य कैडरों के साथ मिलकर सुरक्षा बलों पर हमले करने की योजना बना रहे थे।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / रामानुज