HEADLINES

अहमदाबाद के साणंद में एनआईए ने एक संदिग्ध काे हिरासत में लिया

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए)

– सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथियाें काे आतंकी संगठनों की विचारधारा से परिचित कराने की साजिश का शक

अहमदाबाद, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के साणंद के मदरसा में कार्यरत एक व्यक्ति को उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनआईए की यह कार्रवाई आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के साथ उसके कनेक्शन को लेकर की गई है। एनआईए के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए देश में आतंकी संगठन की जड़ें फैलाने और इसके

माध्यम कट्टरपंथियों को जोड़ने की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुरुवार को एनआईए ने अहमदाबाद के निकट साणंद के एक मदरसा में नौकरी कर रहे आदिल को हिरासत में लिया है। सेंट्रल जांच एजेंसी को इस संबंध में इनपुट मिला था कि आदिल सोशल प्लेटफार्म पर आतंकी गतिविधियों से जुड़कर देशविरोधी कामों में लिप्त है। फिलहाल एनआईए इस संबंध में पूछताछ कर विस्तृत जानकारी एकत्रित करने में जुटी है।कार्रवाई के दौरान एनआईए के साथ अहमदाबाद जिले की पुलिस भी साथ थी।

दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से आतंकी संगठन की जड़ें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए फैलने में लगी हैं। इसके तहत सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाकर लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है। इसके बाद इस ग्रुप में अलग-अलग मॉड्यूल में इस्लामिक कट्टरपंथी विचारधारा के साथ जोड़कर उन्हें आतंकी संगठनों के विचारधारा से परिचित कराया जाता है। इस संबंध में सेंट्रल जांच एजेंसियों को कई इनपुट मिले थे। इसे लेकर पूर्व की कई जांच में भी सोशल मीडिया की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस मामले में एनआईए छानबीन कररही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top