HEADLINES

एनआईए ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों को फंडिंग करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

एनआईए  प्रेस विज्ञप्ति

जगदलपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एनआईए ने नक्सलियों को फंडिंग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रघु मिडियामी मूलवासी बचाओ मंच का शीर्ष नेता है। गिरफ्तार रघु नक्सलियाें के लिए पैसे इकट्ठा कर नक्सल संगठन के नेताओं को देता था। इन पैसों का उपयोग नक्सली देश विरोधी काम के लिए करते थे । एनआईए ने शुक्रवार काे जारी विज्ञप्ति में बताया कि मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी को एनआईए ने आरसी-02/2023/एनआईए/आरपीआर मामले में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मूलवासी बचाओ मंच पर प्रतिबंध लगा रखा है।

एनआईए के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस ने नवंबर 2023 में नक्सल मामले में दाे लोगों को गिरफ्तार किया था, फिर चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं फरवरी 2024 में इस मामले काे एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपिताें से छह लाख रुपये नगद बरामद किया था।

इन दोनों आरोपिताें की पहचान मूलवासी बचाओ मंच के सदस्य और ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर) के रूप में हाेने के बाद इनसे पूछताछ की गई थी। साथ ही मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि रघु मिडियामी मूलवासी बचाओ मंच का नेता है। यह नक्सलियों के लिए पैसे इकट्ठा कर उन तक पहुंचा रहा है। इन पैसों को नक्सली देश विरोधी कामों में इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके बाद एनआईए ने मामले की जांच की और रघु को बीजापुर जिले से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रघु सिलगेर में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किये जाने के विरोध में सबसे लंबे समय तक चले आंदोलन का प्रतिनिधित्व करता रहा है।

————-

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top