HEADLINES

एनएचआरसी ने तिरुनेलवेली में पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या का लिया संज्ञान

NHRC

नई दिल्ली, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में चार लोगों के एक समूह द्वारा दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या का संज्ञान लिया है। आयोग ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और तिरुनेलवेली के जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग के अनुसार कथित तौर पर पीड़ित एक कार्यकर्ता था जो क्षेत्र में वक्फ भूमि के अतिक्रमण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। उसे कुछ लोगों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस उनके खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही थी क्योंकि वह उनके साथ मिली हुई थी।मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता और घोर लापरवाही के कारण उसकी हत्या हुई।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top