HEADLINES

पूर्वी मेदिनीपुर सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान हुए हादसे का एनएचआरसी ने लिया संज्ञान

NHRC

नई दिल्ली, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के वेकुटिया गांव के नंदीग्राम ब्लॉक में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के कारण एक ही परिवार के दो व्यक्तियों की मृत्यु तथा दो अन्य लोगों के घायल होने के मामले का संज्ञान लिया है।

आयोग ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में मामले की जांच की स्थिति के साथ-साथ मृतक के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) की जानकारी भी शामिल होने की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी को मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति ने टैंक में प्रवेश किया था, उसने जहरीली गैस के कारण मदद के लिए पुकार लगाई। उसकी चीख सुनकर उसके परिवार के तीन सदस्य उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन वे भी जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए। चारों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से केवल दो ही बच पाए। हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top