HEADLINES

एनएचआरसी ने जीटीबी अस्पताल में मरीज की हत्या मामले में जारी किया नोटिस

NHRC GTB Hospital Notice

नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जीटीबी अस्पताल के वार्ड के अंदर एक मरीज की गोली मारकर हत्या की घटना का स्वत: संज्ञान लिया है। दिल्ली के अस्पतालों में सुरक्षा की कथित कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव, दिल्ली सरकार में मुख्य सचिव तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने रिपोर्ट में अस्पतालों में सुरक्षा के मुद्दे के समाधान के लिए उठाए गए/उठाए जाने वाले प्रस्तावित कदमों की विस्तार से जानकारी मांगी है। आयोग ने कहा है कि मरीजों के चिकित्सा उपचार के अलावा, उनकी सुरक्षा भी सरकारी अस्पतालों के प्रशासन द्वारा देखा जाने वाला एक महत्वपूर्ण पहलू है। सरकारी अस्पतालों की प्रशासक होने के नाते सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य हैं कि अस्पतालों के अंदर हिंसा और उनके कारण मानव जीवन की हानि की ऐसी घटनाएं दोबारा घटित न हों।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top