HEADLINES

कोलकाता में तीन श्रमिकों की मौत का एनएचआरसी ने लिया संज्ञान, नोटिस जारी

NHRC

नई दिल्ली, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कोलकाता में तीन निर्माण श्रमिकों की मौत का स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2 फरवरी को कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में सीवर जोड़ की मरम्मत के लिए 10 फुट गहरे मैनहोल में प्रवेश करते समय जहरीली गैसों के कारण तीन निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। उन्हें कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के तहत एक ड्रेनेज नेटवर्क के एक हिस्से का नवीनीकरण करने के लिए एक ठेकेदार द्वारा तैनात किया गया था।

आयोग का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीवर आदि की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करना स्थानीय अधिकारियों और अन्य एजेंसियों का कर्तव्य है। साथ ही आयोग लगातार पर्याप्त और उचित सुरक्षात्मक/सुरक्षा गियर या उपकरण के बिना खतरनाक सफाई की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की वकालत करता रहा है और काम के अनुकूल एवं प्रौद्योगिकी आधारित रोबोटिक मशीनों के उपयुक्त उपयोग की भी वकालत करता रहा है।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top