Bihar

विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

रैली निकालते एन एच एम कर्मी

भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत एनएचएम कर्मी अपने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार को रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे कर्मियों ने अस्पताल में मूलभूत सुविधा नहीं होने पर कार्य में हो रही परेशानी और एनएचएम को अब तक नियमित नहीं किये जाने का आरोप बिहार सरकार पर लगाया है।

भागलपुर जिले के सभी एनएचएम कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद से आम लोगों को अस्पताल में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मियों की सरकार से मांग है कि सामान काम के लिए समान वेतन होना चाहिए। फेशियल अटेंडेंस सिर्फ एनएचएम कर्मियों के लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए लागू होना चाहिए। साथ ही दैनिक मानदेय और भत्ता में बढ़ोतरी होनी चाहिए। अस्पताल में पानी पीने की सुविधा सहित कई विभिन्न मांगो को लेकर एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया।

एनएचएम कर्मियों ने बताया कि बिहार में कई ऐसे अस्पताल हैं, जहां मोबाईल नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। जिससे फेशियल अटेंडेंस में काफी परेशानी होती है। समस्या नेटवर्क के कारण होती है लेकिन उपस्थिति हमलोगों की अबसेंट कर दी जाती है। वहीं कई रेफरल अस्पतालों में पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। जिससे बिना पानी के प्यासे ही पूरा दिन काम करना पड़ता है। साथ ही कहा कि हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 से 6 किलोमीटर तक के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण से लेकर के सभी सरकारी कार्यों का बखूबी संपादन करते हैं। उसके बाद भी हमलोगों का मानदेय एक दैनिक मजदूर से कम है।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाने के लिए सरकार की ओर से एनएचएम कर्मियों को भत्ता तक नहीं मिलता है,जिससे सभी कर्मियों की माली हालत भी ठीक नही रहती है। इतनी कम सैलरी में एनएचएम कर्मियों को अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। इन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से आर एल, एनसीडी, टेलीमेडिसिन, आरसीएच सहित उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवा बंद हो गयी है। जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top