Haryana

हिसार : आंदोलन तेज करेंगे एनएचएम कर्मचारी, 4 को देंगे सत्तापक्ष के विधायकों व नेताओं को ज्ञापन

धरने पर नारेबाजी करते एनएचएम कर्मचारी।

नौंवे दिन भी जारी रही हड़ताल, रेगुलर करने सहित अन्य मांगे दोहराई

हिसार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । एनएचएम सांझा मोर्चा के आह्वान पर रेगुलर करने सहित अन्य मांगों पर ​आंदोलन कर रहे कर्मचारियों की हड़ताल नौंवे दिन भी जारी रही। एनएचएम सांझा मोर्चा ने ऐलान किया है कि यदि सरकार उनकी हड़ताल पर गौर नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी बलजीत सिंह नैन ने बताया कि शनिवार को एनएचएम कर्मचारी सांझा मोर्चा हरियाणा की रोहतक में बैठक हुई, जिसमें अब तक के आंदोलन की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार सांझा किए।

बैठक में सभी ने एकमत से यह प्रस्ताव पारित किया कि एनएचएम कर्मचारियों की लंबित मांगों पर यदि सरकार कोई भी कार्रवाई नहीं करती है तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। सरकार को यह चेतावनी दी गई कि यदि एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलराइजेशन पॉलिसी का लाभ नहीं दिया जाता है तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

यह भी निर्णय लिया गया कि रेगुलराइजेशन के साथ-साथ सेवा सुरक्षा एनएचएम कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रदान की जाए। इसमें की ग्रेच्युटी, एक्सग्रेसिया, सभी प्रकार की छुट्टियां जो कि एक सरकारी कर्मचारियों को मिलती है, वे सभी प्रदान की जाए। इसके साथ एनएचएम कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए। बैठक में सांझा मोर्चा ने आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की।

सांझा मोर्चा की बैठक में लिए गए निर्णयानुुसार 4 अगस्त को सभी एनएचएम कर्मचारी अपने-अपने जिला में सत्तापक्ष के जिला अध्यक्ष, विधायक और मंत्री को दलबल के साथ एनएचएम कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे ताकि सरकार तक उनकी मांग पहुंच सके।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिला हिसार में हड़ताल में एनएचएम कर्मचारियों का आंकड़ा 700 पार कर गया है। हड़ताल व धरने के नौंवे दिन की अध्यक्षता नर्सिंग स्टाफ सुनीता ने की जबकि संचालन सीएचओ सुमित्रा ने किया। धरने पर रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर रामबिलास, रिटायर्ड सीनियर मेडिकल इंस्पेक्टर रतन शर्मा, सदानंद फौजी ने पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिया और हर परिस्थिति में अपना भरपूर साथ देने का भी वचन दिया। धरने को कौशल्या देवी, राजेश देवी, सुदेश, एएनएम गीता, चालक पटेल, सूचना सहायक चंद्रपाल, सुनीता, सुमित्रा, सविता व जिला अकाउंट मैनेजर अमित गर्ग ने संबोधित करते हुए मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top