जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भांकरोटा अग्निकांड मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के रीजनल ऑफिसर पर गाज गिरी है। राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर डीके चतुर्वेदी को हटा दिया गया है। चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल एनएचएआई हैडक्वार्टर दिल्ली भेज दिया गया है। अब एनएचएआई के राजस्थान के नए रीजनल ऑफिसर अब्दुल बासित होंगे। एनएचएआई हैड क्वार्टर में इंचार्ज सीजीएम के तौर पर तैनात अब्दुल बासित को जयपुर में रीजनल ऑफिसर के पद पर लगाया गया है। वे सोमवार को जयपुर में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण करेंगे।
बीस दिसंबर को जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर रोड पर गैस टैंकर में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हो गया था। हादसे में करीब 45 से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान घायलों की मौत का सिलसिला जारी है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। भांकरोटा अग्निकांड मामले में राज्य सरकार की ओर से मिले फीडबैक के बाद एनएचएआई ने रीजनल ऑफिसर डीके चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर दिल्ली हैड क्वार्टर भेज दिया है. अब जयपुर रीजनल ऑफिसर के पद पर अब्दुल बासित को लगाया गया है। बासित एनएचएआई हैडक्वार्टर में इंचार्ज सीजीएम के तौर पर तैनात थे।
भांकरोटा अग्निकांड मामले को लेकर जांच कमेटी मौका निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी। तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी सदस्य मौका निरीक्षण करेंगे। कमेटी सदस्याें की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए जाएंगे। जांच कमेटी में आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत, एडीएम आशीष कुमार, एडिशनल एसपी आलोक सिंघल, सीएमएचओ हंसराज भड़लिया और एनएचएआई अधिकारी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित