मंडी, 06 मई (Udaipur Kiran) । संयुक्त फोरलेन संघर्ष समिति नौलखा से डडौर -किरतपुर–नेरचौक फोरलेन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग के परियोजना अधिकारी बीते दस सालों से उच्च न्यायालय के फैसले को लागू नहीं कर रहे हैं। इस मामले को लेकर संयुक्त फोरलेन संघर्ष समिति नौलखा से डडौर का प्रतिनिधिमंडल जोगिंदर वालिया की अध्यक्षता में उप परियोजना अधिकारी एके झा से मिला और उन्हें संयुक्त फोरलेन संघर्ष समिति की ओर से एक मांग पत्र दिया सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से 9 मार्च, 2015 को उच्च-न्यालय के फैसले को लागू करने को कहा गया। इस फैसले में न्यायालय ने साफ कहा है कि आम जनता को बुनियादी सुविधाओं के साथ सर्विस लेन प्रदान करें। लेकिन आज तक 10 वर्षों के उपरांत भी जो मकान प्रस्तावित सड़क में आ चुके हैं, उनका मूल्यांकन व अवार्ड लंबित पड़ा हुआ है। जबिक कुछ मकानों की भूमि अभी तक भी अधिग्रहण नहीं की गई है। जोकि प्रस्तावित सर्विस रोड़ के दायरे में है, जिसकी वजह से सर्विस रोड़ नहीं बन पा रहा है।
मांगपत्र में यह भी मांग की गई कि उपरोक्त भूमि/मकानों की भी निशानदेही करवाकर मूल्यांकन व अवार्ड घोषित किए जाए और बची हुई भूमि पर पक्की बुरजियां लगाने की भी मांग की गई । I
इसके अलावा पैदल पथ नलौखा, तरोट व भौर के साथ डडौर-भौर एवं कनैड स्कूल, भौर में बस स्टैंड भी बनाया जाए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग से बेसहारा पशुओं को हटाया जाए, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही जिससे निजात पाया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल ने जल्दी ही डडौर चौक में व्हीकल अंडर पास का काम शुरू करने, इसके साथ ग्रामीण संपर्क मार्ग को जोड़ने, स्कूल, हॉस्पिटल, बिजली ऑफिस व सहकारी/व्यापरिक संस्थानों में टी पॉइंट/ओपनिंग हर 500 मीटर के फासले में आम लोगो को आर-पार पैदल आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ने की मांग की गई। इसके अलावा टीसीपी में राहत देने, फोरलेन के कारण तीन प्रभावित कुओं, 11 हैंडपंप, सामुदायिक शौचालय (कनेड) को पुनर्स्थापित किया जाए। जबिक भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार नौलख से डडौर में 4चार गुना मुआवजा व कनैड, भौर में 12प्रतिशत ब्याज की अदायगी तथा दुकानदारों को मुआवजा दिया जाए। प्रतिनिधिमंडल में जोगिंदर वालिया के अलावा, सचिव विजय ठाकुर, क़ानूनी सलाहकार जितेंदर वर्मा आदि शामिल रहे।
उप परियोजना अधिकारी एके झा ने सयुंक्त फोरलेन संघर्ष समिति को आशवस्त किया कि 20 मई तक इसमें कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर कार्य शुरू नहीं किया गया तोराष्ट्रीय उच्च मार्ग का घेराव किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
