
नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहा कारोबारी सप्ताह आईपीओ लॉन्चिंग के लिहाज से काफी ठंडा रहने वाला है। इस सप्ताह सिर्फ एक नए पब्लिक इश्यू की लॉन्चिंग होने वाली है। ये इश्यू भी मेनबोर्ड का नहीं, बल्कि एसएमई सेगमेंट का है। इसके अलावा पिछले सप्ताह 28 फरवरी को ओपन हुए एक इश्यू में भी 4 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। जहां तक नए शेयरों की लिस्टिंग की बात है तो इस सप्ताह 4 कंपनियों के शेयर लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत करेंगे। इनमें भी मेनबोर्ड सेगमेंट की कोई कंपनी नहीं है। सभी चारों कंपनियों एसएमई सेगमेंट की हैं।
सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन 4 मार्च को टेक्सटाइल इंपोर्टर कंपनी एनएपीएस ग्लोबल इंडिया का 11.88 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू में 6 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 90 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की गई है, जबकि इसका लॉट साइज 1,600 शेयर का है। आईपीओ क्लोज होने के बाद 7 मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। इसी तरह 11 मार्च को कंपनी के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 28 फरवरी को लॉन्च हुए बालाजी फॉस्फेट्स लिमिटेड के आईपीओ में चार मार्च तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 66 से 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 2,000 शेयर का है। इस आईपीओ को अभी तक 19 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। कंपनी के शेयर 7 मार्च को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
लिस्टिंग की बात करें तो सोमवार से शुरू हो रहे कारोबारी सप्ताह में पहले दिन ही 3 मार्च को बीजासन एक्सप्लोटेक के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। इसके अगले दिन 4 मार्च को न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस के शेयरों की लिस्टिंग भी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर ही होगी। इसके बाद बुधवार 5 मार्च को श्रीनाथ पेपर के शेयर भी बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 7 मार्च को बालाजी फास्फेट्स के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
