BUSINESS

भारत-ब्रिटेन के बीच एफटीए पर अगले दौर की बातचीत नवंबर में संभव

भारत-ब्रिटेन लोगो का प्रतिकात्मतक चित्र

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए अगले दौर की बातचीत नवंबर में होने की उम्मीद है। दोनों देश में आम चुनाव के मद्देनजर 14वें दौर की वार्ता रुक गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को दी जानकारी में बताया कि ब्रिटेन में 30 अक्टूबर को बजट पेश होने के बाद उम्मीद ब्रिटेन अगले दौर की बातचीत के लिए आगे आएगा। भारत-ब्रिटेन के बीच प्रस्‍तावित व्‍यापार समझौते में 26 अध्याय शामिल है, जिनमें माल, सेवाएं, निवेश और बौद्धिक संपदा अधिकार प्रमुख हैं। दोनों देश के बीच प्रस्तावित एफटीए के लिए वार्ता की शुरुआत जनवरी, 2022 में हुई थी।

उल्‍लेखनीय है कि भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्‍त वर्ष 2022-23 में 20.36 अरब यूएस डॉलर से बढ़कर वित्‍त वर्ष 2023-24 में 21.34 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top