HEADLINES

झारखंड: जमीन कारोबारी कमलेश की जमानत पर अगली सुनवाई 29 को

कोर्ट फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 08 अक्टूबर( हि.स.)। कांके जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आरोपित जमीन कारोबारी कमलेश कुमार की जमानत पर पीएमएलए कोर्ट में मंगलवार को आंशिक सुनवाई हुई। कमलेश के अधिवक्ता की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गई। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की है।

ईडी की टीम ने कमलेश सिंह सहित छह आरोपितों के खिलाफ बीते 24 सितंबर को आरोप पत्र दायर किया था। इनके खिलाफ सरकारी और रैयती जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा का आरोप लगा है। 27 जुलाई को ईडी की टीम ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया था।

ईडी ने 21 जून को कमलेश के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में उसके आवास से 1 करोड़ रुपये कैश के साथ 100 कारतूस बरामद किया गया था। इसे लेकर कांके थाने में दर्ज दो केस और गोंदा थाना में दर्ज दो केस यानी कुल 4 केस को टेकओवर कर ईडी ने कमलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार पांडे और नूरुल अंसारी के खिलाफ ईसीआईआर केस दर्ज की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top