रांची, 28 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।जेपीएससी-दो नियुक्ति घोटाला मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल करते हुए अभियोजन स्वीकृति मांगी है। मामले में गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हुई। अभियोजन स्वीकृति नहीं आने के कारण अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि तय की है।
उल्लेखनीय है कि 12 साल बाद सीबीआइ ने 60 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उनमें जेपीएससी के तत्कालीन अधिकारी, नेता और अफसरों के रिश्तेदार शामिल हैं। आरोपितों में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी तथा असिस्टेंट कॉर्डनेटर अरविंद शामिल हैं। उनके अलावा अधिकारी और नेता के रिश्तेदार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे