
रांची, 02 मई (Udaipur Kiran) । जेपीएससी (जेपीएससी) नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपित प्रशासनिक पदाधिकारी रोहित सिन्हा, कुंदन कुमार सिंह और रजनीश कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को रांची सीबीआई कोर्ट की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब कोर्ट इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 14 मई निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई कोर्ट इस घोटाले से जुड़े कई आरोपितों को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर चुका है। हालांकि कुछ आरोपितों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
