Uttar Pradesh

शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक — अखिलेश यादव 

वैवाहिक लॉन में चहलकदमी करना तेंदुआ (फोटो)

लखनऊ, 13 फरवरी (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का ही समाधान नहीं कर पाई थी कि उसके सामने अब एक और चुनौती आ गई है और वो है प्रदेश की राजधानी में ‘तेंदुए’ का हमला। लखनऊ में एक शादी समारोह में तेंदुए के प्रवेश का समाचार चिंताजनक है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का एक रूप ये भी है कि जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हिंसक जंगली जानवर भोजन की तलाश में जंगलों से निकलकर शहरों की तरफ़ आने को मजबूर हो रहे हैं। इससे आम जनमानस का जीवन ख़तरे में पड़ गया है। कोई कार्रवाई होगी या सरकार ये कहकर इस घटना पर पर्दा डाल देगी कि वो तेंदुआ नहीं ‘ओवरसाइज बिल्ला’ था। या फिर हो सकता है, तेंदुए का नाम बदलकर ‘बड़ा बिल्ला’ रखकर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top