CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, दहेज हत्या का आरोप

जाजमऊ थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । जाजमऊ थाना क्षेत्र के ताड़बगिया में रहने वाली नवविवाहिता ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुर के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया है।

मूलरूप से उन्नाव के अजगैन में रहने वाली शिवानी (20) का विवाह 22 नवंबर को जाजमऊ के ताड़बगिया में रहने वाले दीपक के साथ हुआ था। मृतका के पिता के आरोप के मुताबिक ससुराल वाले लगातार उनकी बेटी को दहेज की मांग और चरित्र पर शक कर उसे मानसिक रूप से परेशान करते थे इसलिए उसने शादी के ढाई महीने के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटी की मौत की खबर ससुराल वालों ने नहीं बल्कि शादी करवाने वाले बिचौलिए ने दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपित पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। मृतका के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान भी मिले हैं।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही दंपति के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रीम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top