Uttrakhand

जिला बार संघ नैनीताल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जिला बार संघ नैनीताल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति थपलियाल।

नैनीताल, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला बार संघ नैनीताल की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सोमवार को बार सभागार में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड बार परिषद से अधिवक्ता हितों में एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया।

बार सभागार में आयोजित समारोह में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर चौहान,उप सचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह की अध्यक्षता जिला जज सुबीर कुमार ने की। इस अवसर पर न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने नैनीताल बार के 111 वर्ष पुराने गरिमामयी इतिहास को बनाए रखने की बात कही।

नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने अधिवक्ताओं का विश्वास बनाए रखने और उनके हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया। सचिव दीपक रुबाली ने अधिवक्ता कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने और न्यायालय परिसर में नए न्यायालय स्थापित करने की दिशा में प्रयासों की बात कही।

इस अवसर पर सीनियर सिविल जज हर्ष यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि प्रकाश, निवर्तमान अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी, मनीष मोहन जोशी, नीरज साह, शरत साह, अरुण बिष्ट, पंकज चौहान, मंजू कोटलिया, हल्द्वानी बार अध्यक्ष किशोर पंत, गोविंद सिंह बिष्ट, संजय सुयाल, जीएस बर्थवाल, राजेन्द्र पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top