Uttrakhand

केदारनाथ क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने मुख्यमंत्री से की भेंट

नवनिर्वाचित केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल  शासकीय आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए।

देहरादून, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने गुरुवार को शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें उपचुनाव में शानदार जीत पर बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में डबल इंजन सरकार की ओर से हो रहे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष महावीर पंवार भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top