Uttrakhand

(संशाेधित) देहरादून के नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल और सभासद कल लेंगे शपथ

मेयर सौरभ थपलियाल

देहरादून, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम देहरादून के नव निर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल और विभिन्न वार्डों से निर्वाचित सभासद शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।

मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून के विकास को प्राथमिकता देते हुए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहरवासियों की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं में सुधार के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top