Uttrakhand

नव निर्वाचित मेयर व पार्षदों ने की पद व गोपनीयता की शपथ

शपथ ग्रहण के दौरान

हरिद्वार, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऋषिकुल मैदान में शुक्रवार को नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर किरन जैसल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही किरन जैसल ने आधिकारिक रूप से हरिद्वार की नई मेयर के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

पार्षदों को भी दिलाई शपथ

मेयर पद की शपथ लेने के बाद किरन जैसल ने सभी वार्ड पार्षदों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नगर निगम प्रशासन और शहर के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह में मौजूद नेताओं और अधिकारियों ने नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं और हरिद्वार के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद जताई। अपने संबोधन में मेयर किरन जैसल ने नगर के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया। उन्होंने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, जल निकासी और हरित हरिद्वार अभियान को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात कही। उन्होंने पार्षदों और जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “हम सभी को मिलकर हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने के लिए कार्य करना होगा।

शपथ ग्रहण समारोह में नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, कनखल मंडल प्रभारी हीरा सिंह बिष्ट समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने किरन जैसल को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top