Uttrakhand

ऋषिकुल में बिक रही अवैध शराब के विरोध में नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया प्रदर्शन

नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया चौकी पर प्रदर्शन

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में भाजपा के पार्षदों ने मायापुर चौकी पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कुछ शराब माफिया ऋषिकुल क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बेच रहे हैं। पुलिस प्रशासन अवैध शराब पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

भाजपा पार्षद ललित रावत ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने ऋषिकुल क्षेत्र में शराब बेचने का विरोध किया तो, शराब माफिया रात को उनके घर आकर उन्हें धमकी दे रहे हैं। पुलिस से शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए और उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top