Uttrakhand

नवनियुक्त एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने ग्रहण किया कार्यभार

हरिद्वार, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजकीय रेलवे पुलिस की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को जीआरपी मुख्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है।

कार्यभार संभालने के बाद तृप्ति भट्ट ने सभी अधीनस्थों को महिला अपराध में त्वरित कार्रवाई करने व ट्रेनों मे चोरी, डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की सूचना मिलने पर संवेदनशीलता से सुनकर मुकदमा दर्ज करें। इसके साथ ही ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती राज्यों एवं जनपदीय पुलिस से समन्वय कर पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों का सत्यापन कराएं।

एसपी ने कहा कि आरपीएफ एवं रेलवे विभाग से समन्वय करते हुए ट्रेनों में रोटेशनवार सशस्त्र एस्कोर्ट ड्यूटी नियुक्त करे व इनामी एवं मफरूर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कमर कसे।

आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में आरपीएफ, बम निरोधक दस्ता एवं स्वान दल के साथ चेकिंग अभियान चलायाा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने हेतु स्थान चिन्हित कर मांग की आवश्यकता का विवरण भेजे।

टप्पेबाज, जहरखुरान, चैन स्नैचर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस बल नियुक्त की जाए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी टीएस राणा व एसओ अनुज सिंह सहित अन्य अधीनस्थ एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top