नैनीताल, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त जज जस्टिस आशीष नैथानी गुरुवार को शपथ ग्रहण करेंगे। हाई कोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान के अनुसार गुरुवार 9 जनवरी काे नवनियुक्त जज जस्टिस नैथानी काे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेन्द्र शपथ दिलांएगे। उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति आशीष नैथानी को उत्तराखंड हाई कोर्ट का जज नियुक्त करने का आदेश दो दिन पहले ही केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जारी किया था।
(Udaipur Kiran) / लता नेगी
—————
(Udaipur Kiran) / लता