Haryana

हरियाणा में ग्रुप डी के नवनियुक्त कर्मचारियों को विभाग अलॉट, ज्वाइन करेंगे नाैकरी

– पांच साल से कम नौकरी वाले कर्मचारियों को भी हटाने के आदेश

चंडीगढ़, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने ग्रुप डी में चयनित कर्मचारियों को विभागों में नौकरी ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही सरकार ने उन कर्मचारियों को झटका भी दे दिया है जिन्हें लगे हुए पांच साल पूरे नहीं हुए हैं। जिन विभागों में पद खाली नहीं हैं और वहां पर ग्रुप डी की तैनाती हुई हैं, ऐसे विभागों से पहले पांच साल से कम नौकरी करने वाले अस्थाई कर्मचारियों को हटाया जाएगा और फिर पक्की नौकरी वालों को तैनात किया जाएगा।

हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने शनिवार को सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए हैं। पहले ये कर्मचारी जिला उपायुक्तों या मंडलायुक्तों के कार्यालय में काम कर रहे थे। ग्रुप डी कर्मचारियों की ओर से लगातार विभाग आवंटन की मांग की जा रही थी, जिसे अब हरियाणा सरकार ने पूरा कर दिया है। ग्रुप-डी की ये भर्तियां 2023 में जारी की गई थी। नवनियुक्त कॉमन कैडर ग्रुप डी कर्मचारियों को उस पद और जिले में कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति दी जाएगी, जहां मानव संसाधन विभाग ने उनकी नियुक्ति की हैं।

निदेशक मानव संसाधन विभाग हरियाणा ने विभागवार एवं जिलावार सूची सभी विभागाध्यक्षों को ईमेल से भेज दी है। यदि पद पर पहले से ही आउटसोर्सिग नीति भाग दो के तहत लगे ग्रुप डी स्तर के अनुबंधित कर्मचारी व एचकेआरएनएल के माध्यम से तैनात लेवल एक कर्मचारी अन्यथा किसी ऐसे अनुबंधित कर्मचारी का कब्जा है, जो हरियाणा सरकार के अधीन किसी भी संगठन में 15 अगस्त 2019 से पहले शुरू में लगा था, ऐसे कर्मचारी को कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top