पटना, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज शाम राबड़ी आवास पहुंच गए। यहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। राज्यपाल ने लालू और राबड़ी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी।
इस दौरान तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन को लेकर राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने राजभवन में नवनियुक्त बिहार के राज्यपाल आरिफ अहमद खान से मुलाकात की और नये साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान 15 मिनट तक दोनों के बीच राजभवन में बातचीत हुई।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव राबड़ी आवास के लिए रवाना हुए। थोड़ी देर बाद राज्यपाल भी राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू और राबड़ी देवी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी