RAJASTHAN

झाड़ियों में मिला नवजात, चूहों ने शरीर को कुतरा, आए 40 टांके

झाड़ियों में मिली नवजात चूहों ने शरीर को कुतरा, आए 40 टांके

अजमेर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अजमेर के रोडवेज बस स्टेण्ड के पीछे शराब की दुकान के पास रविवार देर रात झाड़ियों में एक नवजात रोते हुए मिला। नवजात के शरीर को चूहों ने कुतरा हुआ था। पुलिस ने नवजात को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया, जहां शिशु रोग विभाग के आईसीयू में उपचार जारी है। नवजात के शरीर पर 40 टांके आना बताया जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ अमित यादव ने बताया कि नवजात का उपचार जारी है। अभी स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि मामले में जिला पुलिस प्रशासन और जिला बाल कल्याण समिति को सूचित कर दिया गया है।

जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि उन्हें पुलिस व अस्पताल की तरफ से सूचना मिली थी। उन्होंने स्वयं अस्पताल पहुंचकर नवजात के बारे में जानकारी की है। नवजात के सिर, ललाट व अन्य जगह घाव हैं। बताया गया कि नवजात जब बरामद हुआ तब नीला पड़ा हुआ था। अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में सिविल लाइन पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख कर माता अथवा संबंधित व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि नवजात के रोने की आवाज सुनकर राहगीर वहां तक पहुंचे जिन्होंने बाद में पुलिस को सूचित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top