Haryana

फरीदाबाद में इंसानियत शर्मसार,बैग में मिली नवजात बच्ची

अस्पताल जाते समय रास्ते में हुई मौत

फरीदाबाद, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना पल्ला थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां एक नवजात बच्ची का शव काले रंग के बैग में मिला। इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सूर्या विहार पार्ट-3 स्थित शनि मंदिर के पास की है, जहां एयरफोर्स की बाउंड्री पर एक बैग लटका हुआ पाया गया। स्थानीय मनीषा ने बैग को देखा और तुरंत अपने पति को इसकी जानकारी दी। जब बैग खोला गया, तो उसमें नवजात बच्ची पाई गई। वहां मौजूद अंजनी नामक महिला बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।अंजनी निसंतान है और संतान की चाह में रोजाना मंदिर जाती है। अंजनी के अनुसार उसने मासूम को अपनाने की सोची और अस्पताल ले गई, लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलते ही पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पल्ला थाना के एसएचओ रणवीर सिंह ने बताया कि हमारे पास सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्ची बैग में मिली है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो हमने देखा कि यहां पर बच्ची नहीं है और उस बच्ची को स्थानीय एक महिला अपने पति के साथ अस्पताल लेकर गई, जिसके बाद उस महिला का पता किया और उसके दौरान उस महिला ने भी हमें फोन किया और सारी जानकारी बताई। जिसके बाद हम उस महिला के घर पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची मृत है। बच्ची के परिजनाें की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top