– 10.1948 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण
– 31 मार्च को पूरा हो जायेगा प्रोजेक्ट, जी प्लस वन भवन का हो रहा निर्माण
अयोध्या, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से रामनगरी में नगर निगम का जोनल ऑफिस बनाया जा रहा है। आसिफ बाग में इसका निर्माण भी तेजी से चल रहा है। 10.1948 करोड़ में बनने वाले इस जोनल कार्यालय का संचालन मार्च के बाद ही संभव होगा। भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या में नगर विकास से जुड़े कार्यों में तेजी आ गई है। अयोध्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिटर भी कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने अयोध्या के हर दौरे पर अधिकारियों को निर्देशित भी करते हैं। इसी वजह से अयोध्या में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
आसिफ बाग में बनने वाले जोनल आफिस के निर्माण की कार्यदायी संस्था नगर विकास है। कार्य निर्माण के लिए डेडलाइन 31 मार्च तय की गई है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। भविष्य में हमारी योजना है कि नगर वासियों को मुख्यालय न आना पड़े। जोनल आफिस में ही सारे कार्य हो जाएं।
मुख्य भवन के जी प्लस वन के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब फ्लोरिंग का कार्य किया जा रहा है। परिसर में बनने वाले व्हीकल शेड का कार्य भी चल रहा है। इसमें 100 केवीए का सोलर पैनल भी लगेगा। गैंग हट एंड स्टोर के अलावा फर्नीचर, बाउंड्रीवाल ब अवस्थापना से संबंधित कार्य होंगे।
इतनी धनराशि हो चुकी है खर्च
प्रोजेक्ट के लिए 10.1661 करोड़ रुपये अवमुक्त हो चुके हैं। अब तक 6.5825 करोड़ खर्च हो चुके हैं। बताया जाता है कि लगभग 65 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय