Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में सुंदरकांड व हवन कर नूतन वर्ष का किया गया स्वागत

हवन करते प्रोफेसर व छात्र

कानपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में सीएसजेएमयू के दीनदयाल शोध केन्द्र के संयोजन में विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ व हवन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त देशवासियों और विश्वविद्यालय छात्रों व समाज के कल्याण की कामना करते हुए हवन कुंड में आहुति देने के साथ ही समापन किया गया।

देशभर में नव वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में लोग जश्न मना रहे है। वहीं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के दीनदयाल शोध केन्द्र के संयोजन में नववर्ष 2025 के पहले दिन बुधवार को विश्वेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ व हवन का आयोजन किया गया। कर्मकांड व ज्योतिर्विज्ञान विभाग के छात्रों व आचार्यों के द्वारा विश्वविद्यालय की वर्षपर्यन्त चतुर्दिक प्रगति की अभिलाषा के साथ सामूहिक व संगीतबद्ध सुन्दरकाण्ड पाठ के उपरान्त हवन आचार्य श्रवण कुमार द्विवेदी, आचार्य स्वयंप्रकाश अवस्थी, आचार्य संगम बाजपेयी के दिशा निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मा.कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, डॉ वंदना पाठक ने सपरिवार पूजन किया। मुख्य यजमान की भूमिका में प्रतिकुलपति व दीन दयाल शोध केंद्र के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, सीडीसी प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी रहे। इस इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top